Headlines

मोबाइल रिचार्ज के दाम बढऩे पर बीएसएनएल की 6 दिन में बिकीं 10 हजार सिमें

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोबाइल रिचार्ज के दामों में बढ़ोत्तरी होने के कारण ग्राहक फिर बीएसएनएल की सेवा लेने के लिए आतूर हो रहा है। अभी तक मुख्य बीएसएनएल कार्यालय लालगेट पर पिछले 3 जुलाई से 8 जुलाई के बीच लगभग 500 से ज्यादा लोगों ने सिम खरीदी है। वहीं जनपद में लगभग 2500 बीएनएनएल की सिम बिकी है। वहीं 7 हजार ग्राहकों ने जिओ, एयरटेल, वोडा की सिम बीएसएनएल में पोर्ट कराई है। मात्र 6  दिन में ही लगभग 10 हजार ग्राहक बीएसएनएल से जुड़ गये है। मोबाइल रिचार्ज के बढ़ते दामों में आम आदमी को फोन चलाना महंगा पड़ रहा है। अब जरुरत के अनुसार ही फोन चलाया जायेगा। अधिकांश ग्राहक बीएसएनएल की सिम लेने के लिए मजबूर हो रहे है। ऐसे में जिन लोगों के पास दो या तीन सिम है वह अनिवार्य रुप से एक सिम बीएसएनएल की जरुर ले रहे है। 249 रुपये में 45 दिन का बीएसएनएल ने प्लान दिया है। जिसमें अनलिमिटेड काल व 2 जीबी डाटा प्रतिदिन एवं एक सिम भी साथ दे रहा है। दूसरा प्लान 1999 का है जो एक वर्ष का रहेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, दो जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। ग्राहक इसको भी एक बड़े चाऊ से खरीद रहा है। बीएसएनएल के हेड क्लर्क आलोक मिश्रा ने बताया कि 147 रुपये वाले प्लान में 30 दिन का है। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 10 जीबी डाटा एक माह के लिए मिलेगा। 199 रुपये के प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन 30 दिन के लिए मिलेगा, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग रहेगी। बीएसएनएल की सिम पिछले एक सप्ताह से तेजी से बिक रही है। आने वाला समय बीएसएनएल का फिर होने वाला है। अन्य कम्पनियों के सिम लोग अब बदलने के लिए मजबूर हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *