समृद्धि न्यूज़, लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर नौकरशाहों का तबादला किया है। तबादले में मुख्य रूप से लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार भी शामिल हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग में सचिव बनाया जा सकता है। सूर्यपाल गंगवार की जगह अलीगढ़ के डीएम विशाख को सौंपी जा सकती है। वहीं विशाल सिंह को मथुरा जिले का जिलाधिकारी बनाया जा सकता है जो मौजूदा समय में भदोही के डीएम हैं, जबकि गाजियाबाद के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह को खाद्य आयुक्त, कानपुर डीएम राकेश कुमार सिंह को कानपुर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है एवं मुख्यमंत्री के विशेष सचिव कुमार हर्ष को रायबरेली का डीएम बनाया जा सकता है।