42 मोबाइल व दो बिल बुके, चार बाइकें बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्जी तरीके से मोबाइल बेंचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 11 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही से 42 मोबाइल फोन व दो बिल बुक, 4 बाइकें बरामद हुए। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
कोतवाली मोहम्मदाबाद के निरीक्षक निर्भयचन्द्र, उपनिरीक्षक सूर्यप्रकाश उपाध्याय, नवाबगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, हे0का0 नन्दलाल, का0 योगेश कुमार, सौरभ कुमार, तरुण कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर फर्जी तरीके से मोबाइल बेंचने वाले गिरोह के सदस्य केदार पुत्र भगवान सिंह निवासी मडलावदा थाना सिमर जिला इंदौर मध्य प्रदेश, देवी सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी २९६/८ गली नि0 ०९ पटेल नगर थाना पटेल नगर दिल्ली, करन पुत्र मोहन निवासी पंजाबी बस्ती बलजीत नगर थाना आनन्द पर्वत दिल्ली, सम्मी पुत्र मंशाराम निवासी प्रेम नगर शिव मंदिर के पास मोहल्ला करोल बाग नई दिल्ली, अजय सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी पटेल नगर दिल्ली, किरन, शिभा, सुभद्रा, ऊषा निवासीगण मध्य प्रदेश, गुंजा निवासी करोल बाग दिल्ली, अनारो देवी निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही से 42 मोबाइल फोन व दो बिल बुक, 4 बाइकें बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि घूम-फिरकर पुराने मोबाइल फोन चोरी कर मोडिफाइड करके लोगों को गुमराह कूट रचित बिल बनाकर कम्पनी का असली मोबाइल बताकर बेचते है और जो धन मिलता है उसे आपस में बांट लेते है। महिला पुरुष साथ में होने के कारण कोई शक नहीं करता। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।