12 आईपीएस अफसरों का तबादला, 8 जिलों के एसपी बदले, जारी हुई नई लिस्‍ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। पहले बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। अब आईपीएस अधिकारियों के एक के बाद एक तबादले की लिस्ट जारी हो रही है। मंगलवार को रात को पहले 12 आईपीएस और फिर 5 सीनियर आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, देर रात तक दो अन्य तबादलों की लिस्ट सामने आ गई है।

संजीव गुप्‍ता बने रहेंगे गृह सचिव 
वहीं, सीनियर आईपीएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं. डॉ. संजीव गुप्ता गृह सचिव बने रहेंगे. उनका डीजीपी के जीएसओ के पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है. डॉ. एन रविंदर को एडीजी एंटी करप्शन के साथ डीजीपी के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

UP IPS Transfer

  1. सुल्तानपुर एसपी सोमेन वर्मा को एसपी मिर्जापुर।
  2. संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी कप्तान ।
  3. कुंवर अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर।
  4. गणेश प्रसाद साहा को मैनपुरी ।
  5. मैनपुरी एसपी विनोद कुमार को कन्नौज पुलिस कप्तान ।
  6. डॉक्टर मीनाक्षी कात्ययान को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना कानपुर।
  7. गोपाल कृष्ण चौधरी को पुलिस उपायुक्त लखनऊ।
  8. अमित कुमार आनंद को पुलिस अधीक्षक अमरोहा।
  9. आईपीएस अभिमन्यु मांगलिक को पुलिस अधीक्षक भदोही ।
  10. IPS व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सहारनपुर नगर ।
  11. बसंत लाल को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ ।
  12. एसपी अभिनन्दन को बस्ती एसपी की जिम्मेदारी

UP IAS Transfer Posting List

  1. आलोक कुमार-।।, प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त ।
  2. लीना जौहरी , प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त ।
  3. अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिरीक्षक, निबंधन का जिम्मा।
  4. मनीष चौहान को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का जिम्मा।
  5. डॉ० मुथुकुमारस्वामी बी. को सचिव, वित्त विभाग की जिम्मेदारी ।
  6. के. विजयेंद्र पांडियन को कानपुर मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार ।
  7. बाल कृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल के मंडलायुक्त।
  8. डॉक्टर रूपेश कुमार महानिरीक्षक निबंधन के प्रभाव से अवमुक्त।
  9. विवेक आयुक्त आज़मगढ़ मंडल बनाए गए।
  10. अजीत कुमार आयुक्त आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल ।
  11. नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय सचिव नियोजन विभाग बनाये गए।

दीपेश को सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार

  • डीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को सीबीसीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
  • गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता को डीजीपी मुख्यालय भेजने का आदेश रद्द ।
  • डीजीपी के जीएसओ एन. रविंदर का एडीजी एसीओ के तौर पर किया गया तबादला भी निरस्त ।
  • आईजी मुख्यालय नचिकेता झा को आईजी स्थापना भेजा ।
  • आईजी स्थापना शलभ माथुर को आईजी कार्मिक की जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *