फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रखा दरगाह पर होने वाले सलाना उर्स की तैयारी के लिए कमेटी गठित कर जिम्मेदारियां बांट दी गई। कमेटी में शामिल सभी लोग अपने स्तर से तैयारियों में जुट गये है। दरगाह के सज्जादा नशीन अब्दुल हक ने बताया कि कोविड-19 के दौरान दो वर्षो से उर्स नहीं हो सका, लेकिन इस बार पूरी शान और शौकत के साथ उर्स होगा। जिसमें दूर-दराज से आये हुए मुरीद भागीदारी करेंगे। सज्जादा नशीन ने बताया कि सलाना उर्स २७ अपै्रल को होगा। इस संदर्भ में बनायी गई कमेटी में रामदासख् ब्रह्मनन्द, लाला जी, पप्पू, गोपाल, मोहित खन्ना, आनंद, राजीव कुमार, प्रमोद, इंद्रजीत, सद्दाम, संतोष चंद्रा, विकास यादव, अहमद, विजय आदि शामिल रहे।