मंगला गौरी समिति द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री मंगला गौरी सेवा समिति द्वारा आयोजित चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन गुरुगांव देवी मंदिर में धूमधाम से आयोजित किया गया। जिसमें 14 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर अपने दामपत्य जीवन की शुरुआत की। गणमान्य नागरिकों द्वारा वर-वधुओं को उनके सुखद दामपत्य जीवन एवं उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया। सामूहिक निकली बारात देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
श्री गुरुगांव देवी मंदिर में मुस्कान संग आकाश, शालिनी संग हिमांशु, मुस्कान संग सचिन शाक्य, जान्हवी संग शिवम, खुशबू संग टिंकू, रेनू संग आकाश, चंदा संग अमन कुमार, सुनीता संग अवनीश, रीता संग रंजीत, प्रीती संग कुंवरपाल, नीतू संग संतोष, शिवानी संग सत्य प्रकाश, वंदना संग सचिन कुमार, बबली संग आनंद शर्मा का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह का नजारा देखते ही बन रहा था। गाजे-बाजे के साथ निकली सामूहिक बारात को जगह-जगह स्वागत किया गया। पुरोहित के रुप में आचार्य शिव नारायण तिवारी द्वारा सम्पन्न कराया गया। नवदम्पत्ति को गृहस्थी वैवाहिक उपयोग में आने वाला सभी सामान दान स्वरुप भेंट किया गया। जिसमें डबल बैड, गद्दा, तकिया, अलमारी, बक्सा, कम्बल डबल बैड, बैडसीट, डिनर सैट, गैस-चूल्हा, प्रेस, कूकर, सेंडल, लंहगा, कुर्सी सेट, साड़ी जोड़ा, पायल, विछिया, दरवाजे के बर्तन, रजाई, डाइनिंग टेबल, मेकअप बॉक्स, पर्स, शॉल, चूड़ा, सोने का नथ, पानी का कैम्पर, पैंट-शर्ट जोड़ा, घड़ी दीवार, हाथ की घड़ी आदि सामान दिये।
इस अवसर पर संरक्षक मुन्नालाल वाष्णेय, संयोजक अनूप गुप्ता, अध्यक्ष अनूप चौरसिया, सचिव अरविन्द गुप्ता, गोपाल कश्यप, नवनीत कनौजिया, सचिन यादव, लकी गुप्ता, अनिल कसेरे, लकी कश्यप, दीपक बाजपेई, गौरव तिवारी, सर्वेश दीक्षित, सुमित दीक्षित, अमन गुप्ता, पंकज गुप्ता, प्रदीप बाबू, मनु गुप्ता, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, अरुण त्रिवेदी, अंशुल शुक्ला, अंकित गुप्ता, बबलू राठौर, सुनील गुप्ता मौजूद रहे।