Headlines

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई, दुर्ग में 16 जगहों पर छापा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर पहुंचे. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की थी. सीबीआई की टीमें रायपुर और भिलाई में बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के घर भी पहुंचीं है.

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के अधिकारी भूपेश बघेल के अलावा उनके करीबी विनोद वर्मा, देवेंद्र यादव के यहां भी पहुंचे हैं. दरअसल शराब, कोयला, महादेव सट्टा ऐप जैसे कई घोटालों का आरोप भूपेश सरकार के दौरान लगे थे. इन घोटालों में जांच एजेंसियों के निशाने पर कुछ अधिकारी भी हैं.

भूपेश बघेल एक्स हैंडल पर उनके कार्यालय के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा गया, ‘अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है.’

कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक बयान में कहा, ‘बीजेपी की मोदी सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई भेजी है. सीबीआई रायपुर और भिलाई दोनों जगहों पर पहुंच गई है.’ हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह छापेमारी किस मामले से संबंधित है क्योंकि केंद्रीय एजेंसिया अवैध महादेव बेटिंग ऐप घोटाला, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भर्ती से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों, शराब घोटाला और कोयला घोटाला की जांच कर रही है, जो कथित तौर पर पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान हुए थे. जानकारी मिली है कि दुर्ग जिले में सीबीआई ने 16 जगहों पर छापेमारी की है.

Latest and Breaking News on NDTV
भूपेश बघेल का पोस्ट: सीबीआई के छापे को लेकर भूपेश बघेल कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया है. लिखा है-“अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *