120 वर्ष की आयु के भी है तीन पुरुष मतदाता
कुल मतदाता 1382117 है, वर्ष 2019 में थे 1364121
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चुनाव में इस बार 17996 नये युवा मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग। तो वहीं 110 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 4 मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग। कुल 1382117 मतदाता इस बार मतदान में हिस्सा लेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-२024 अभियान को गति दी गयी। 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाताओं को जोडऩे के लिए अभियान 22 जनवरी तक चलाया गया और इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बूथों पर बीएलओ को लगाया गया। इस तिथि तक नये मतदाता बनाने, नाम जोडऩे, हटाने व संशोधन के लिए सभी बूथों पर बीएलओ की ड्यूटी लगायी। प्रत्येक बूथ पर कम से कम 15 मतदाताओं को जोडऩे का लक्ष्य दिया गया। जिसके तहत 18 वर्ष से 19 वर्षीय युवा मतदाताओं में कायमगंज विधानसभा में युवा 3202 व युवती 2597 कुल 5799, अमृतपुर विधानसभा में युवा 2223 व युवती 1590, टीजी 1 कुल 3814, सदर विधानसभा में युवा 2259 व युवती 1787 कुल 4046, भोजपुर विधानसभा में युवा 2387 व युवती 1950 कुल 4337 इस प्रकार से अभियान के तहत 10071 युवा, 7925 युवती, टीजी 1 कुल 17996 नये मतदाता बने। तो वहीं 20 से 29 वर्षीय कायमगंज में मेल 40800, फीमेल 39575, कुल 80376, अमृतपुर विधानसभा में मेल 31097, फीमेल 29376, टीजी 3, कुल 60476, सदर विधानसभा में मेल 35362, फीमेल 31471, टीजी 7, कुल मतदाता 66880, भोजपुर विधानसभा में मेल 34128, फीमेल 31182, कुल 65310 है। वहीं 30 से 39 वर्षीय कायमगंज में मेल 57772 व फीमेल 44058 कुल 101831, अमृतपुर विधानसभा में मेल 48043 व फीमेल 36083, टीजी 3 कुल 84129, सदर विधानसभा में मेल 52943 व फीमेल 44963, टीजी 5 कुल 97911, भोजपुर विधानसभा में मेल 48960 व फीमेल 36909 कुल 85869 है। वहीं पूरी लोकसभा में 40 से 49 वर्षीय मेल 163317 व फीमेल 131492, टीजी 4 मतादाता है। वहीं 50 से 59 वर्षीय मेल 113323 व फीमेल 101028, टीजी 5 है। 60 से 69 के आयु मेल 67654 व फीमेल 63130, टीजी 1 है। 70 से 79 वर्ष के मेल 30604 व फीमेल 32056, टीजी 1 है। 80 से 89 वर्ष के मेल 7269 व फीमेल 8895 है। 90 से 99 वर्ष के मेल 890 व फीमेल 1564 मतदाता है। 100 से 109 वर्ष के मेल 63 व फीमेल 76 है। 110 से 119 वर्ष के मतदता मेल 2 व फीमेल 2 है। 120 वर्ष के मतदाता मेल 3 है। इस प्रकार कायमगंज विधानसभा में 385662, अमृतपुर विधानसभा में 313882, सदर में 363656, भोजपुर में 318917 कुल लोकसभा में 1382117 मतदाता है।