सामूहिक विवाह में 18 जोड़े एक दूजे के हुए…..

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मां सरस्वती महामृत्युंजय समाजसेवा समिति के सौजन्य से पल्ला मठिया स्थित मां सरस्वती मंदिर के पुजारी रामकिशोर शुक्ला के निर्देशन में हुए १५वें सामूहिक विवाह समारोह में डेढ़ दर्जन वर कन्याओं का सामूहिक विवाह धूमधाम से कराया गया। इससे पूर्व गत दिवस पल्ला मठिया मंदिर पर हवन पूजन हुआ। शुक्रवार को 18 दूल्हों की सामूहिक बारात पण्डाबाग से निकली। शहर में लोगों ने बारात का स्वागत किया। गुरुगांव देवी पहुंचकर अपने-अपने विवाह मण्डपों में पहुंचकर वर व कन्याओं ने वेद मंत्रोच्चारण के बीच 7 फेरे लेकर जन्म जमांतर तक साथ निभाने की शपथ ली।
सामूहिक विवाह में गोविंद संग सारदा, अभिषेक संग पूजा, संजय सक्सेना संग शिवानी, अनिल कुमार संग प्रियंका राजपूत, नितीश शाक्य संग रिचा, आकाश श्रीवास्तव संग उपासना, रवि सक्सेना संग राधा, रिन्कू संग मुस्कान, नन्हू संग सलोनी, अक्षय कुमार संग ज्योति, दीपक संग शिवानी, गगन कुमार संग सोनम, आशीष संग अंजली, अनूप श्रीवास्तव संग रोली देवी, सनी सक्सेना संग साधना, अनुराग संग चादनी, सुधीर संग संगीता, आकाश कुमार संग अंजली का विवाह सम्पन्न हुआ। विशेष रुप से आयोजन में शेर सिंह, विमलेश शर्मा, रतन अग्निहोत्री, हृदेश बाथम, डा0 राकेश दुबे, आनन्द प्रकाश, हेमंत बचानी, रमेश दीक्षित, पवन गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
पिछले लगभग 14 वर्ष से सरस्वती मंदिर पल्ला मठिया के माध्यम से सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाता है। जिसमें सैकड़ों विवाह हो चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *