Headlines

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 194 जोड़े हुए एकदूजे के

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन क्रिश्श्चियन इण्टर कालेज के मैदान पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 194 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। जनप्रतिनिधियों ने युगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 194 जोड़ों की शादी करायी गयी। जिसमें दो जोड़ों का मुस्लिम रीतिरिवाज से निकाह कराया गया। वर-वधू को उपहार के रूप में चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, डिनर सेट प्रेशर कुकर, ट्राली बैग इत्यादि करीब 10,000/- रुपये की आवश्यक सामग्री वितरित की गयी। समस्त वर-वधू को अधिकारियों द्वारा सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिये मंगल कामनाऐं की गई। इस मौके पर मोनिका यादवए अध्यक्ष जिला पंचायत, मुकेश राजपूत सांसद, रूपेश गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा, डी0एस0 राठौर जिला महामंत्री, आशुतोष कुमार द्विवेदी जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अवनींद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी एवं जि़ला समाज कल्याण अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *