फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 22 झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आलादपुर भटौली में संदिग्ध परिस्थितियों में 20 से अधिक झोपडिय़ों में आग लग गई। जिससे भगदड़ मच गई और लोगों में चीखपुकार मच गयी। लोगों ने अपने-अपने तरीके से समर आदि चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। सूचना पर थानाध्यक्ष मोनू शाक्य मौके पहुंची और उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
सुबह पांच बजे लगी आग
घटना के संदर्भ में प्रधान जयचंद ने बताया कि सुबह 5 बजे के करीब एक ही परिसर में 20 से 22 परिवार रहते हैं। सभी की झोपडिय़ों में आग लग गई। जिससे सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त गजराज ने बताया है कि आग लगने से १५ हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
इनकी झोपडिय़ां हुई राख
ग्रामीण बलवीर, अखिलेश, नीरज, कुलदीप, राजीव, शिव शंकर, जय सिंह, बबलू, विजेंद्र, अवधेश, गोविंद, राम सिंह, गजराज, दिनेश, नरेश, सोनू, रामकुमार, रामनिवास, गंगाराम, अरविंद, शिवराज, बृजराज व योगराज आदि की झोपडिय़ां जलकर राख हो गईं। थानाध्यक्ष मोनू शाक्य ने बताया कि लगभग 22 झोपडि़य़ा जल गईं हैं। कोई जनहानि नहीं हुई।