Headlines

भ्रष्टचार में लिप्त 23 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लाइनहाजिर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस कप्तान ने अवैध वसूली और कार्य में लापरवाही बरतने वाले 15 सिपाही, 4 दीवान व चार चालकों को लाइनहाजिर कर दिया है। जिससे पुलिस महकमे में हडक़ंप की स्थिति देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अवैध वसूली में लिप्त तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले कोतवाली फर्रुखाबाद के 2 सिपाही, कोतवाली फतेहगढ़ से 1 चालक और 1 सिपाही, थाना मऊदरवाजा से 1 दीवान, 3 सिपाही, थाना कादरीगेट से 1 दीवान, 1 सिपाही, थाना मोहम्मदाबाद के 3 सिपाही, थाना नबाबगंज से 1 चालक, थाना राजेपुर से 1 दीवान, 1 सिपाही तथा थाना कमालगंज से 1 दीवान, 1 चालक, 3 सिपाही, थाना शमसाबाद से 1 सिपाही, 1 चालक को लाइनहाजिर कर दिया है। इस प्रकार कुल २३ पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया गया है। पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्यवाही से पुलिस महकमे में हडक़ंप की स्थिति देखी जा रही है।

कादरीगेट चौकी प्रभारी समेत तीन की तैनाती में फेरबदल

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें कादरीगेट चौकी प्रभारी सहित तीन की तैनाती में फेरबदल किया है। कादरी गेट के चौकी प्रभारी के पद पर थाना कादरी गेट में तैनात दारोगा अनिल सिकरवार को चार्ज दिया गया है। थाना कादरीगेट के उप निरीक्षक सुखलाल लोधी की प्रभारी चौकी भैरवघाट पर नियुक्ति की है। पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत दारोगा शैलेन्द्र कुमार की वाचक अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *