फर्जी डिग्री से नौकरी पाए सहायक लेखाकार पर गाज गिरी है. इन 28 सहायक लेखाकार को बर्खास्त कर दिया गया है. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 2016 में आयोजित ऑडिटर परीक्षा में फर्जी दस्तावेज लगाकर चयनित हुए थे. सत्यापन के दौरान शैक्षिक दस्तावेज में गड़बड़ी मिलने पर चार अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुए, जबकि 28 लोगों के जारी हो चुके नियुक्ति पत्र निरस्त कर दिए गए हैं. फर्जीवाड़ा करने वाले 32 अभ्यर्थियों पर महानगर कोतवाली में सहायक लेखाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है.