Headlines

6.5 करोड़ की हेरोइन बरामद, 3 तस्कर गिरफ़्तार

मिर्जापुर: मादक पदार्थ और तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.5 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। कटरा कोतवाली पुलिस, राजगढ़ थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता, मुख्य तस्कर नन्हे कसेरा पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में घायल हुआ, तस्कर के पैर में पुलिस की गोली लगी, उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती। नन्हे कसेरा पर दर्ज है आधा दर्जन मुकदमे, कटरा कोतवाली के तुलसी चौक का मामला । अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा।

मिर्जापुर जनपद के थाना कोतवाली कटरा, थाना राजगढ़ व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी और बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 6.50 करोड़ की हेरोइन बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें मुख्य अभियुक्त नन्हें कसेरा पुत्र स्व0 मुन्ना कसेरा और रूपा पत्नी नन्हे कसेरा निवासी तुलसी चौक थाना कोतवाली कटरा , प्रमोद सोनकर पुत्र स्व हीरालाल राजगढ़ जनपद मीरजापुर।

जिस पर कुल 06 मुकदमें दर्ज है । अभियुक्त नन्हे कसेरा द्वारा गिरफ्तारी के उपरान्त पुलिस टीम को अतिरिक्त मादक पदार्थों की बरामदगी के विषय में बताया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को साथ में लेकर उसके बताये गये स्थान पर पहुंचा गया । जहां मादक पदार्थों की बरामदगी की सूचना गलत पायी गयी और पहले से ही अभियुक्त द्वारा वहां पर असलहा छुपा कर रखा गया था । तस्कर द्वारा अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । इस दौरान एक आरक्षी घायल हो गया तथा पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त नन्हें कसेरा के पैर में गोली लगी है । पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *