Headlines

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर, मारे गए 3 आतंकी, 3 जवान शहीद

घुसपैठ कर आए आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने उज्ज दरिया से सटे सुफैन के अंबे नाल में चौतरफा घेर लिया है। गुरुवार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक भीषण गोलीबारी जारी रही। मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हुए हैं। ड्रोन के जरिये आतंकियों के शव देखे गए हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन सीनियर ग्रेड कांस्टेबल बलिदान हो गए। इनमें तारिक अहमद निवासी रियासी, जसवंत सिंह निवासी लोंडी हीरानगर और बलविंदर सिंह निवासी कान्हा चक शामिल हैं।

जम्मू रीजन के कठुआ जिले में आतंकियों के खिलाफ लगातार 4 दिन से बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. गुरुवार को राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें तीन दहशतगर्दों का खात्मा कर दिया गया है.आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में तीन जवान भी शहीद हुए हैं. जखोले गांव हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ वाली जगह से करीब 30 किलोमीटर दूर है. इस ऑपरेशन को लेकर सेना की ओर से बताया गया है किखुफिया जानकारी पर सेना और पुलिस के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. ऑपरेशन जारी है.

माना जा रहा है कि मारे गए आतंकी उसी ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसके साथ सुरक्षाबलों की रविवार शाम हीरानगर में मुठभेड़ हुई थी. ये मुठभेड़ करीब 30 मिनट तक चली थी. इसके बाद आतंकी भाग निकले थे. इस ऑपरेशन को आगे बढ़ाते हुए सेना, पुलिस, सीआरपीएफ के साथ ही एनएसजी और बीएसएफ ने भी साथ में मोर्चा संभाल रखा है.

कठुआ में चलाया जा रहा बड़ा ऑपरेशन

इसी कड़ी में सान्याल से डिंग अंब और उससे आगे के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों की मदद और आतंकियों के खात्मे के लिए इस ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड को भी उतारा गया है. बता दें किरविवार को पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल गांव में आतंकियों के एक समूह को रोका गया था.

बुधवार रात से ही शुरू हो गया था तलाशी अभियान

सूत्रों के अनुसार बुधवार रात दो बजे एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के नेतृत्व में एसओजी और सीआरपीएफ के दो सौ से ज्यादा जवानों ने इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया। वीरवार को रोशनी की पहली किरण के साथ ही इलाके में आतंकियों की मौजूदगी को सुरक्षाबलों ने भांपते हुए घेराबंदी शुरू कर दी। सुबह आठ बजे आतंकियों से आमना-सामना होते ही गोलीबारी शुरू हो गई।

इतनी भीषण गोलीबारी कि घायलों को निकालने में काफी वक्त लगा

सुबह गोलीबारी शुरू होते ही कुछ जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आई। पर, गोलीबारी इतनी भीषण थी कि घायलों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में काफी वक्त लगा। आतंकी लगातार घायलों की ओर फायर कर रहे थे जिससे उन्हें निकालने में काफी वक्त लगा।सुबह करीब 11:15 बजे अखनूर निवासी एसपीओ भरत चलोत्रा को जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया। भरत के चेहरे पर गोली लगी थी। ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई। शाम पांच बजे हीरानगर के भगवाना चक निवासी एसपीओ हैप्पी शर्मा को जीएमसी कठुआ में उपचार के लिए लाया गया। हैप्पी शर्मा ग्रेनेड हमले में घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *