लखनऊ में बैंक के 42 लॉकर तोड़े… 48 घंटे के अंदर पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाश किए ढेर

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB Theft) में हुई चोरी के मामले में दो बदमाशों का एनकाउंटर (Encounter) हुआ. एक बदमाश का गाजीपुर में तो दूसरे का लखनऊ में. दोनों बदमाशों की एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई. गाजीपुर में बिहार के रहने वाले बदमाश सन्नीदयाल का मंगलवार सुबह एनकाउंटर हुआ. दूसरे बदमाश सोबिंद कुमार का सोमवार देर रात एनकाउंटर हुआ. उसका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन मंगलवार सुबह उसकी भी मौत हो गई.  दोनों बदमाशों पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित था. चोरी की इस वारदात को सात चोरों ने अंजाम दिया था. इनमें से अब दो की मौत हो गई है. पुलिस की आगामी कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक, बारा चौकी इंचार्ज ने चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार संदिग्धों को रोका. दोनों घबराकर बिहार बॉर्डर की तरफ भागने लगे. तभी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. एक बदमाशा को गोली लगी, जिससे वो गिर गया. दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. घायल बदमाश की पहचान सन्नीदयाल के रूप में हुई. उसके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, बैंक से चोरी कुछ गहने और 35500 रुपये कैश बरामद हुआ. घायल बदमाश को CHC भदौरा ले गाया गया. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बदमाश बिहार के मुंगेर का रहने वाला था.

बदमाशों के पास बरामद हुए लूट के सामान

पुलिस ने बताया कि ये मुठभेड़ लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ ढाल पर हुई। मुठभेड़ में सोबिंद कुमार को गोली लगी थी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को घेरा था। जिनमें से एक की मौत हो गई बाकी तीन फरार बताए जा रहे हैं। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में जेवर, नकदी, पिस्टल, एक कार बरामद हुई है।

बदमाश ने की फायरिंग

डीसीपी शशांक सिंह ने बताया- मंगलवार अल सुबह डीसीपी की क्राइम टीम कॉम्बिंग करा रही थी. तभी एक स्विफ्ट कार तेजी से आ रही थी. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसमें से एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग में गोली चलाई, जिसमे एक अपराधी घायल हुआ. जबकि, दूसरा मौके से फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान सोबिन्द कुमार के रूप में हुई. उसके पास से भारी मात्रा में सफेद और पीली धातु बरामद हुई. घायल को हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

2 घंटे तक की चोरी

22 दिसंबर को इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट ब्रांच से चोर करोड़ों के जेवर और बाकी सामान चुराकर फरार हो गए थे. चोर 2 घंटे तक बैंक में रहे. चार चोरों ने चोरी को अंजाम दिया. जबकि, तीन बाहर खड़े होकर हर चीज पर नजर रख रहे थे. पुलिस के मुताबिक, इंडियन ओवरसीज बैंक में चार चोर दीवार काटकर बैंक के लॉकर तक पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक कटर से 42 लॉकर काटे और करोड़ों रुपये के जेवर, कागजात लूट ले गए थे. चोरों ने इस वारदात को रविवार को अंजाम दिया. क्योंकि रविवार को बैंक बंद रहता है. ऐसे में चोरों ने बैंके के पास खाली पड़े प्लॉट की तरफ से दीवार काटी.

42 लॉकर कटे मिले

रविवार को जब एक दुकानदार प्लॉट की तरफ गया तो उसने दीवार कटी देखी. इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के अंदर चेक किया गया तो 90 में से 42 लॉकर कटे हुए थे. इन लॉकरों में करोड़ों रुपये के जेवरात और कागजात थे. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पूरे बैंक में सिर्फ एक सीसीटीवी कैमरा लगा था. डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की क्राइम ब्रांच समेत 8 टीम में गठित की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *