फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पालिका परिषद का शपथ ग्रहण समारोह टाउनहाल पर सम्पन्न हुआ। नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष सहित सभी 42 सभासदों को पद एवं गोपनीया की शपथ दिलायी। तीन शिफ्टों में सभासदों को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा शपथ दिलायी गयी। अध्यक्षता अधिशाषी अधिकारी रवींद्र कुमार ने की। संचालन युवा कवि उत्कर्ष अग्निहोत्री ने किया। वत्सला अग्रवाल ने कहा कि पहले से ज्यादा विकास कराऊंगी। जो काम अधूरे हैं उन्हें पूरा कराऊंगी। हमें मार्गदर्शन की जरुरत है। अपना समझकर हमें बताते रहें। रेलवे रोड का सुंदरीकरण, बढ़पुर तालाब का सुंदरीकरण के अलावा शहर की सभी समस्याओं से निजात दिलाऊंगी। मनोज अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और आगे भी सहयोग मांगा। इस मौके पर सभासद रेखा, प्रशांत कटियार, शशांक शेखर मिश्रा, निर्मला देवी, धर्मेंद्र कुमार कनौजिया, अंजली दिवाकर, पूनम देवी, सचिन, विजय अनुरागी, दीक्षा, रशीदा बेगम, अनिल कुमार, मृदुल कटियार, संत कुमार बाथम, शक्ति सिंह कुशवाहा, विश्वनाथ राजपूत, कृष्ण मोहन, जूली, नरेंद्र यादव, मुनीशउद्दीन, रोहित नंदन कटियार, नेहा यादव, नौशाद, दुर्गेश, नीलम, बिटान देवी, लईक अहमद राईन, इशरतुनिशा, विरमा देवी, अनीता, फुरकान अहमद, सुनीता, रफी अंसारी, अनिल कुमार यादव, अशलम अंसारी, बृजेश कुमार, आलोक मिश्रा, निर्मला शाक्य, अर्चना, अतुल शंकर दुबे, गुलाम रसूल, स्नेहलता सहित सभी 42 सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर पालिका कर्मचारियों ने व्यवस्था देखी। शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।