फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जनपद न्यायाधीश विनय कुमार के निर्देशन में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जमशेद अली की अध्यक्षता में विश्राम कक्ष में वैवाहिक एवं परिवारिक मामलों संबंधित बैठक सम्पन्न हुई। संचालन अपर जिला जज/सचिव संजय कुमार ने किया। बैठक में परिवारिक मामलों से संबंधित अधिक से अधिक मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित किये जाने हेतु पीठासीन अधिकारियों से अनुरोध किया गया। परिवार न्यायालय से अब तक राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 45 मामले चिन्हित किये जा चुके है। इस मौके पर विधि सलाहकार ओमप्रकाश गौतम, प्रभार शंकर औदिच्य, अधिवक्ता जाहिद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 45 परिवारिक मामले चिन्हित
