फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव में एक पटाखा गोदाम में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. इस दर्दनाक घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के लगभग एक दर्जन मकान भी धराशायी हो गए. इस भयावह हादसे ने गांव में अफरातफरी मचा दी और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए. सोमवार की रात लगभग 10 बजे अचानक पटाखों के एक गोदाम में आग लगने के बाद जबरदस्त विस्फोट हुआ. आग लगते ही पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया और तेज धमाका हुआ, जिससे गोदाम के आसपास के मकानों की छतें उड़ गईं और दीवारें भी गिर गईं. स्थानीय लोग बताते हैं कि नौशहरा गांव में वर्षों से पटाखों का कारोबार चल रहा है, और इससे पहले भी छोटे-मोटे हादसे होते रहे हैं, लेकिन यह विस्फोट अब तक का सबसे भयंकर बताया जा रहा है.घटना की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. आईजी जोन आगरा भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया, जो मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं. फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
10 लोग मलबे में दबे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलबे में कितने लोग दबे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अभी तक 10 लोगों को बाहर निकाला गया है. वहीं धमाके के बाद से फैक्ट्री मालिक का भी कुछ पता नहीं चल रहा है. वो भी इसी फैक्ट्री में था या कहीं बाहर, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. फैक्ट्री में पटाखों का काफी स्टॉक था. रात के समय अचानक उसमें धमाका हो गया.