मुंबई के नागपाड़ा में आज रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. पानी की टंकी की सफाई करने के लिए अंदर गए 5 में से 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. टंकी के अंदर सफाई कर रहे मजदूरों को जब बेचैनी महसूस होनी लगी तो उन्हें फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला गया और तुरंत मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
मामला मुंबई के नागपाड़ा की है जहां पर निर्माणाधीन इमारत के वाटर टैंक की सफाई के दौरान 5 मजदूरों की हालत बिगड़ गई. सफोकेशन की वजह से उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी और अचानक ही हालत खराब हो गई. सभी मजदूरों को जेजे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने अचेत मजदूरों की जांच की और फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को दक्षिण मुंबई में एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी की सफाई करते समय 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. हालांकि पहले उन्होंने पहले मरने वालों की संख्या 5 बताई थी.
टंकी में बेहोश हो गए मजदूर
एक नगर निगम अधिकारी ने घटना के बारे में बताया, “यह घटना मुंबई के नागपाड़ा इलाके में डिमटीमकर रोड पर स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में दोपहर करीब 12.30 बजे हुई. सफाई के लिए 5 लोग टंकी में घुस गए और बेहोश हो गए. उन्हें दमकलकर्मियों ने बचाया और जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया.”
हादसे में मरने वालों की पहचान हो गई
1) हसीपाल शेख-पुरुष/19 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया
2) राजा शेख-पुरुष/20 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया
3) जियाउल्ला शेख-पुरुष/36 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया
4) इमांडू शेख-पुरुष/38 वर्ष, मृत अवस्था में लाया गया
5) पुरहान शेख-पुरुष/31 वर्ष, भर्ती कराया गया
जबकि पांचवें शख्स पुरहान शेख (31) का इलाज चल रहा है.