शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों ने पहुंचकर अपनी जांचें करवायीं और दवाइयां लीं।
रविवार को उप स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मरीज को देखा गया और फार्मास्स्टि वीरेंद्र सिंह द्वारा मरीजों को दवाइयां भी दी गईं। मरीजों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारी के साथ-साथ अन्य होने वाली बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई। एएनएम निर्मला तिवारी, एएनएम शशी सक्सेना द्वारा महिला लाभार्थियों को परिवार नियोजन के बारे में भलीभांति जानकारी दी गई। आने वाले मरीजों की संख्या 51 रही। जिसमें ०८ डायबिटीज के निकले। बाकी खांसी, जुखाम, बुखार, दाद, खाज, खुजली के देखे गए और दवाइयां दी गईं। साथ ही मरीजों को बीमारियों से बचने के लिए भी जागरुक किया गया। कहा गया कि आपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें। जिससे संक्रामक बीमारियां न फैल सकें। इस मौके पर फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह राजपूत, एएनएम निर्मला तिवारी, एएनएम शशी सक्सेना, राजेश कुमार वार्डब्याय आदि कर्मचारी मौजूद रहे।