नेत्र शिविर में 510 मरीजों का हुआ रजिस्टे्रशन

मोतियाबिंद आपरेशन के लिए 42  मरीज भेजे गये कानपुर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवा समिति फर्रुखाबाद एवं भारत नर्सिंग होम की ओर से एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 510  मरीजों ने रजिस्टे्रशन कराया। 210  मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। 42  मरीज मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए कानपुर भेजे गये। जवाहर लाल रोहितगी नेत्र स्मारक कानपुर के लिए सभी 42 मरीजों को बस पर बैठाकर रवाना किया गया। सभी मरीजों का आपरेशन व दवाइयां नि:शुल्क दी जाये। 205 मरीजों का डॉक्टर इमरान अली ने नि:शुल्क ओपीडी दी। 95 मरीजों को अल्ट्रासाउंड हुआ। साथ ही नि:शुल्क सुगर की जांचें की गई। सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष फरियाब खान ने बताया कि समिति पिछले पांच वर्षों से कैम्प लगाती आ रही है। आगे भी ऐसे ही कैम्प लगाती रहेगी। गरीब मरीजों का इलाज हो सके इसलिए हमेशा सेवा भाव से तैयार हूं। इस मौके पर हिलाल शफीकी, मेराजुद्दीन, अमन सलमानी, फरीद खान, डा0 सकील, अनवर पठान, फरहत हसीन, अमन खान, शाहरुख खान आदि लोगों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *