5000 करोड़ की 518 किलो कोकीन बरामद

 15 दिन में पकड़ी गई 1289 KG कोकीन

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुजरात पुलिस ने रविवार (13 अक्टूबर) को गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी की तलाशी में 518 किलो कोकेन बरामद की. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है. जॉइंट ऑपरेशन में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.  इससे पहले 1 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली के स्पेशल सेल ने महिपालपुर में तुषार गोयल नाम शख्स के गोदाम पर छापेमारी करके 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप को जब्त किया थी. जांच के दौरान 10 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के रमेश नगर की एक दुकान से लगभग 208 किलो अतिरिक्त कोकीन बरामद हुई.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात पुलिस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन को अंजाम दिया. दोनों ने मिलकर गुजरात के अंकलेश्वर में एक बड़ी फार्मा कंपनी में तलाशी ली. इस दौरान पुलिस के हाथ तलाशी में 518 किलोग्राम कोकीन लगी. बरामद की गई 518 किलोग्राम कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में 5,000 करोड़ रुपए कीमत है. यही नहीं इस मामले और भी जगहों से कोकीन बरामद की गई है. गुजरात के अलावा अब तक 15 दिनों में कुल 1,289 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है. इसके साथ ही 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना भी पुलिस ने बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 13,000 करोड़ रुपये है. पहले एक अक्टूबर को महिपालपुर से 562 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई थी, जबकि 10 अक्टूबर को अधिकारियों ने बताया कि 208 किलोग्राम कोकीन स्पेशल पुलिस ने पकड़ी थी. कोकीन को रमेश नगर में नमकीन के पैकेटों में सावधानी से पैक किया गया था.

कपंनी के मालिस से पूछताछ जारी

नशीली दवाइयों के भंडाफोड़ की सीरीज में यह नई कार्रवाई है. इसके अलावा भी अधिकारियों ने कई देशों में फैले इस बड़े सिंडिकेट पर कर्रवाई जारी रखी है. अब इस मामले में फार्मा कंपनी के मालिकों से पूछताछ की जा रही है कि तस्करी रैकेट में उनका क्या रोल था. इस मामले में अब तक दो हफ्तों में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस की पिछली दो जब्ती की जांच से पता चला है कि लगभग 900 किलोग्राम दवा की एक बड़ी खेप का हिस्सा था, जिसे एक नकली दवा कंपनी की आड़ में भारत में तस्करी कर लाया गया था.

सबसे पहले गोवा में मिली दवाएं

पुलिस ने बताया कि जांच में उन्हें लंदन में रहने वाले जतिंदर पाल सिंह गिल और दो ट्रांसपोर्टर मोहम्मद अखलाक और ए सैफ मिले. पुलिस ने बताया कि जो रमेश नगर में कोकीन बरामद की गई. वह गिल और सैफी से पूछताछ के आधार पर की गई. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी की उनकी स्पेशल सेल ने गुजरात से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वह दवाइयां बनाकर दिल्ली एनसीआर में एक फार्मा सॉल्यूशन कंपनी को देते हैं, जिसके बाद कंपनी उन्हें दिल्ली और अन्य जगहों पर भेजती है. स्पेशल सेल ने जिन लोगों को गुजरात से गिरफ्तार किया है उनमें मालिक और मिडिएटर भी शामिल हैं. ये सभी लंबे समय से ड्रग सिंडिकेट में शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *