Headlines

हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में नव संवत के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। कायल का एक पेड़ तेज हवा के चलते नीचे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया। पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं। घायलों को कुल्लू अस्पताल लाया जा रहा है। फिलहाल, मरने वालों की पहचान की जा रही रही है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ी लैंड स्लाइड हुई है. यह हादसा रविवार की शाम करीब पांच बजे मणिकर्ण में गुरुद्वारा के पास हुआ है. इसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग गुरुद्वारा के पास स्थित पेड़ गिरने से घायल हुए थे. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त यह सभी लोग सड़क के किनारे पेड़ के नीचे बैठे हुए थे.

अचानक से लैंड स्लाइड हुई और पहाड़ी से सरकते हुए मलबा आकर पेड़ से टकराया और झटके के साथ पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया. इसकी चपेट में वहां बैठे लोग आ गए. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में सड़क किनारे खड़े एक रेहड़ी संचालक की मौत हुई है. इसके अलावा सूमो कार में सवार दो लोगों के साथ तीन पर्यटकों की मौत हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी छह लोगों के शव कब्जे में लेकर इनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

कुल्लू के एडीएम ने की पुष्टि

इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एडीएम कूल्लू अश्वनी कुमार के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग घायल हैं. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं.मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक लैंड स्लाइड की वजह से एक बड़ा चीड़ का पेड़ उखड़ कर सड़क पर जा गिरा. इस पेड़ की चपेट में वहां खड़ी तीन चार गाड़ियां आ गई. इस हादसे में यह गाड़ियां तो क्षतिग्रस्त हुई ही है, इनमें बैठे लोग भी बुरी तरह से जख्मी हो गए.

भूस्खलन बताई जा रही वजह

पहाड़ी से गिरे गिरने पर उसके साथ काफी मलबा भी नीचे आया है। अब इस मलबे को हटाकर इसके नीचे भी लोगों की तलाश की जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि भूस्खलन की वजह से पहाड़ी से पेड़ जड़ सहित गिरा और उसके साथ भारी मात्रा में मलबा भी नीचे आया है, जिसमें कई लोग दबे हो सकते हैं। प्रशासन जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *