समधन, समृद्धि न्यूज़। परियोजना के द्वारा डायट के आदेशानुसार गठित डीएलएड प्रशिक्षुओं की टीम संख्या 11 के सदस्य रेखा पाल और सुमन देवी ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय झूसीनागर में पहुंचकर निपुण कक्षाओं को पढ़ने वाले बच्चों का निपुण लक्ष्य एप्लिकेशन के माध्यम से मोबाइल द्वारा सभी बच्चों का असेसमेंट टेस्ट किया सभी बच्चे निपुण हुए।
न्याय पंचायत तमियामऊ के प्राथमिक विद्यालय झूसीनागर सहित 6 विद्यालय निपुण घोषित किए गए निपुण झूंसीनगर स्कूल के शिक्षक शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पूर्व में भी हमारा विद्यालय निपुण हो चुका था शिक्षक प्रभा सिंह और प्रभाकर के सहयोग से फिर विद्यालय को निपुण घोषित किया गया है। खुश होकर डायट से आई टीम ने बच्चों को मिठाई खिलाई और समस्त शिक्षक स्टॉप की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे ही सभी विद्यालयों को निपुण होने चाहिए इस तरह से न्याय पंचायत तमियामऊ में परियोजना के द्वारा आवंटित सभी विद्यालयों में झूंसीनागर, भैसियापुर , सिंहपुर, अमरौली ,आलमपुर , रायपुर, निपुण घोषित हुए इस तरह निपुण के लिए हमारे तालग्राम के एआरपी डॉक्टर पंकज यादव, अरविंद चौहान, मालिखान और रेवतीरमन ने समय – समय पर मोटिवेशन से शिक्षक साथियों को भरपूर सहयोग मिला था और वही मेहनत आज़ रंग लाई है।