अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास बड़ा विमान हादसा हो गया है. विमान में 60 लोग सवार थे. विमान पोटोमैक नदी में गिर गया. जानकारी के मुताबिक, हादसा एक हेलीकॉप्टर से प्लेन के टकराने की वजह से हुआ. दरअसल, विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी. इमरजेंसी में फ्लाइट की लैंडिंग नदी में करनी पड़ी. विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था. कनाडा एयर का विमान था. विमान दुर्घटना के बाद पोटोमैक नदी में खोज और बचाव अभियान चल रहा है
BREAKING: Video shows 2 aircraft colliding over the Potomac River in Washington, D.C. pic.twitter.com/vVcyThS8Lr
— BNO News (@BNONews) January 30, 2025
वाशिंगटन डीसी पुलिस विभाग ने बताया कि विमान दुर्घटना के बाद पोटोमैक नदी में खोज एवं बचाव अभियान चल रहा है। कैन्सास से रिपब्लिकन अमेरिकी सीनेटर जेरी मोरन ने एक पोस्ट किया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कैन्सास से आने वाला एक विमान हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।