पहले की सरकार में बैंक में होती थी लूट घसोट: सुब्रत पाठक
कुल 116.88 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ अर्जित: कुलदीप गंगवार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला सहकारी बैंक के प्रांगण में बैंक की 64वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक ने भाग लिया। उन्होंने विगत 9 वर्षों के कार्यकलापों एवं आगामी वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित कार्यक्रम व बजट का अनुमोदन किया। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर को मुख्य अतिथि के रूप में रहना था, लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं आ सकें। सांसद सुब्रत पाठक ने कहा एक समय था जब प्रदेश का सहकारी विभाग समाजवादी पार्टी के गुंडे और माफियाओं के संरक्षण में चलता था।
वर्षों से घाटे में चल रहा सहकारी विभाग अब मुनाफे की ओर बढ़ रहा है। किसानों की सुख समृद्धि में विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है वर्तमान में 80 प्रतिशत से अधिक सदस्य विभाग में भारतीय जनता पार्टी के हैं। विभाग में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो अभियान भाजपा सरकार ने शुरू किया था वह मूर्ति रूप ले रहा है। किसानी और सहकारिता आंदोलन रोजगार देने का एक प्रमुख जरिया है। इसलिए सहकारी क्षेत्र को पूर्ण जीवित करने पारदर्शिता लाने आधुनिकीकरण कंप्यूटर हिकारत एवं सहकारी संस्थाओं को सक्षम बनाने और जनपद क्षेत्र में जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से सहकार से समृद्धि मिशन के तहत कार्रवाई हेतु प्रतिबद्ध है।
पीसीएफ के निदेशक आनंद किशोर द्विवेदी ने कहा पूरे सहकारी विभाग को प्रदेश की योगी सरकार ने सुधारने का कार्य किया है। सांसद मुकेश राजपूत ने भी विचार व्यक्त किये।
कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार ने बताया फर्रुखाबाद- कन्नौज जिला सहकारी बैंक जो कई वर्षों से संकलित हानि में था, उसमें वर्ष 2020-21 वर्ष 2021-22 वर्ष 2022-23 में लगातार वार्षिक लाभ अर्जित किया है। इस अवधि में बैंक ने कुल 445.19 लाख रुपए का वार्षिक लाभ अर्जित करते हुए वर्ष 2022-23 में अंतत बैंक के पुराने घाटे को समाप्त करते हुए कुल 116.88 लाख रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। उन्होंने बताया सहकारी विभाग में 20900 नए सदस्य बनाने का कार्य किया गया है। कन्नौज के जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन शैलेंद्र सिंह राठौर ने किया। इस अवसर पर सत्यपाल सिंह, दिनेश कटियार, धर्मेंद्र कटियार, अजय कुमार वर्मा, रामपाल सिंह, वीरेंद्र कठेरिया, दिनेश चंद्र मिश्रा, रामेंद्र सिंह कटियार, अमर सिंह कुशवाहा, नरेश चंद्र कटियार, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता कानपुर मंडल बीके पटेल, सहायक आयुक्त फर्रुखाबाद कन्नौज बीके अग्रवाल, सहायक निबंधक सहकारिता राजीव लोचन शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी एमके सिंह, उप महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार यादव व शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।