सपा प्रत्याशी ने निर्वाचन आयोग, प्रशासन को शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए जताया आभार
फर्रुखाबाद/अलीगंज, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के अलीगंज विधानसभा के 343 मतदेय स्थल खिरिया पमारान में पुन: मतदान सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में मतदाता घरों से निकल कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके चलते इस बूथ पर मतदान प्रतिशत 7.99 प्रतिशत रहा। इस बूथ पर 1215 मतदाता थे। जिसमें कुल 899 लोगों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सुबह ९ बजे तक 15.14 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सुबह 11 बजे तक 34.74 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर एक बजे तक 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर तीन बजे 65.26 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच बजे ७२.४२ प्रतिशत रहा और मतदान समाप्ति तक ७३.९९ प्रतिशत रहा।
बताते चले कि जब चौथे चरण के अंतर्गत 13 मई को खिरिया पमरान पर मतदान हुआ था। तब 69.22 प्रतिशत वोट डाले गए थे। बूथ पर कब्जा कर एक प्रत्याशी के पक्ष में बार-बार एक युवक द्वारा वोट डालने का वीडियो बनाकर वायरल सोशल मीडिया पर किया गया था। जिसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और कहा कि यदि आयोग की नजर में यह गलत है तो कार्यवाही होनी चाहिए। जिसे कांगे्रस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया। भारत निर्वाचन आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए पुन: मतदान २५ मई को कराने का आदेश दिया। जिसके तहत शांति पूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ और पहले से अधिक मत पड़े। मतदान प्रक्रिया के दौरान उप निर्वाचन अधिकारी के अलावा चुनाव से संबंधित सभी अधिकारी मुस्तैद रहे। किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो, इसलिए गांव में भी पुलिस बल लगाया गया है। समाजवादी पार्टी के प्र्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य, सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।