दी गयीं दवाइयां, बदलते मौसम से सावधान रहने की दी नसीहत
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। मौसम का रुख लगातार बदलता जा रहा है। सर्दी भी सुर्ख होती जा रही है। बदलता सर्द मौसम खासकर बुजुर्गों, छोटे-छोटे बच्चों के लिए घातक साबित हो रहा है। ऐसे हालातों में अधिकांश लोग संक्रामक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। लोग खांसी, जुखाम, बुखार के शिकार होकर जहां एक ओर कस्बे के चिकित्सकों को अपना सहारा बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में भी मरीज की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती देखी जा रही है। बताते हैं यहां सबसे ज्यादा खांसी, जुकाम ,बुखार आदि के रोगियों की भीड़ देखने को मिल रही है। इसमें दाद, खाज, खुजली से संबंधित बीमारियों के भी मरीज सम्मिलित हैं। ऐसे मरीज जो चिकित्सकों से परामर्श लेकर संबंधित बीमारियों की दवाइयां प्राप्त कर रहे हैं। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग जहां मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न बीमारियों के शिकार मरीजों ने अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर जीवन रक्षक दवाइयां प्राप्त कीं। शिविर में महिला चिकित्सक डॉक्टर कल्पना कटियार, एलटी अलका, एएनएम निर्मला तिवारी, वार्डबाय राजेश कुमार, राजकीय कार्य में सहयोग किया। शिविर जिसमें शुगर के आठ मरीजों की जांच हुई, चार मलेरिया के रोगियों की जांच हुई, जो नेगेटिव पाई गई। टाइफाइड संबंधित तीन जांचें हुईं वो भी निगेटिव पाई गईं। चिकित्सक से स्वास्थ्य की जांच कराकर मरीजों ने फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह से जीवन रक्षक दवाइयां प्राप्त की। एएनएम द्वारा महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गईं। कहा मौसम बदल रहा है लगातार सर्द मौसम बच्चों, बुजुर्गों की मुसीबत बढ़ा सकता है। सभी लोग मौसम के दुष्प्रभाव से बचे।