सबसे अधिक सपना ने 15 बार व उनके पति सौरभ ने 7 बार किया रक्तदान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अग्रवाल सभा भवन में निफा संस्था द्वारा नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ७६ लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया।
जानकारी के अनुसार शहर के स्टेट बैंक के निकट स्थित अग्रवाल सभा भवन में निफा संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें करीब 76 लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के लोगों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। आप लोगों के रक्तदान से किसी की जान बचायी जा सकती है। इसलिए सभी लोग अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करें। साथ ही यह भी बताया गया कि रक्तदान से शरीर पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ता है। शरीर को जितने रक्त की आवश्यकता होती है, उतना शरीर तीन चार दिन में पूर्ति कर लेता है औ न ही शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी आदि आती है। रक्तदान करने वालों में सबसे ऊपर नाम दंपति सपना अग्रवाल व सौरभ अग्रवाल का शामिल हैं। जिसमें सपना अग्रवाल ने अभी तक 15 बार तथा उनके पति सौरभ अग्रवाल ने 7 बार रक्तदान किया है। इसके लिए उन्हें संस्था की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इसके अलावा संस्था के राजीव अग्रवाल, रचित, सुमित, तुषार, मनीष, दीपक, अखिल, पंकज, जीतू आदि ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम का सुभारंभ मोहन अग्रवाल ने किया।
नि:शुल्क रक्तदान शिविर में 76 लोगों ने लहू किया दान
