6 लाख की नगदी, 21 लाख चेक व परीक्षा से संबंधित कूटरचित दस्तावेज, मोबाइल बरामद
तीन कौशांबी सहित 11 की हो चुकी है गिरफ्तारी, कई की तलाश जारी
समृद्धि न्यूज। गाजीपुर पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस आरक्षी परीक्षा 2023 में पेपर आउट कराकर नकल कराने वाले सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रूपये नकदी, 21 लाख रुपये का चेक व भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज तथा मोबाईल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 17 और 18 फरवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा 2023 में पेपर आउट कराकर नकल कराने को सक्रिय गिरोह का स्वाट/सर्विलांस टीम तथा थाना नोनहरा/नन्दगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर नोनहरा थाना क्षेत्र के मिरदादपुर से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ६ लाख रुपये नकदी, 21 लाख रुपये का चेक व भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज तथा मोबाईल/इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुआ है। आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें वाराणसी के रहने वाले किशन मिश्रा व सुनील मिश्रा भी शामिल हैं। इनके गिरोह द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों व अन्य स्त्रोतों के माध्यम से सेटिंग कर परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्रों के अलग-अलग सेट को व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त करके उनके उत्तर सेटवार तैयार कर पूर्व से सेट किए गए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के लगभग दो घंटे पहले ही भेज दिया जाता है।