Headlines

कैलासपट्टनम जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, धमाकों में 8 मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार को एक पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मारने वाले श्रमिकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। घटना में सात अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।पहले MP और अब AP की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, धमाकों में 8 मजदूरों की मौत;  CM चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख | Andhra Pradesh Firecracker Factory Blast:  8 Dead, Several Injured

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. दोपहर में फैक्ट्री के अंदर अचानक धमाके होने लगे. इन धमाकों की चपेट में आने से 8 मजदूरों की मौत हो गई. घटना अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है. घटना की जानकारी होने पर सीएम चंद्र बाबू नायडू ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से बात की और राहत कार्य तेज करने को कहा.

इस घटना पर राज्य की गृह मंत्री अनिता लगातार नजर बनाए हुए हैं. गृहमंत्री ने इस हादसे में घायल सभी मजदूरों को बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में उन्होंने इस हादसे में मृत और घायल मजदूरों को आर्थिक सहायता दिलाने का भी भरोसा दिया है. अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य घायलों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

आधा किमी दूर तक गिरा मलबा

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक घटना की वजह सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम चल रहा था. इसी दौरान फैक्ट्री में रखे बारूद के ढेर में आग लग गई और धमाके होने लगे. इससे फैक्ट्री की छत गिर गई. वहीं मलबा हवा में उड़ उड़कर आधा किमी दूर तक जा गिरा. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इससे अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो और लोगों की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *