तेलंगाना के जाडचेरला में स्थित नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) के 80 से अधिक छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. खाना खाने के बाद छात्रों में मतली, उल्टी, पेट दर्द और बुखार के लक्षण दिखाई दिए. छात्रों ने आरोप लगाया कि NMIMS मैनेजमेंट ने बीमार छात्रों को अस्पताल ले जाने के बजाय घटना को दबाने का प्रयास किया. रिपोर्ट के अनुसार, एक प्राइवेट डॉक्टर ने यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी और कॉमन रूम के फर्श पर छात्रों का इलाज किया.
हैदराबाद: तेलंगाना के जाडचेरला में स्थित नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) के 80 से अधिक छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। खाना खाने के बाद छात्रों ने मतली, उल्टी, पेट दर्द और बुखार की शिकायत की। छात्रों ने आरोप लगाया कि NMIMS प्रबंधन ने बीमार बच्चों को अस्पताल ले जाने के बजाय घटना को दबाने का प्रयास किया। मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार, एक प्राइवेट डॉक्टर ने यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी और कॉमन रूम के फर्श पर बीमार छात्रों का इलाज किया।