कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर नहर के पास निवासी करन सिंह पुत्र मनीराम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि दिनांक 12 जवरी को समय लगभग 10.37 बजे सुबह मेरे पास मोबाइल फोन 7086285507 से कॉल आयी और कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं तुम्हारा जीजा बोल रहा हूँ एवं तमाम सगे सम्बन्धियों का नाम भी गिना दिया। उसने कहा कि बुआ के दामाद का एक्सीडेंन्ट हो गया है और उसने मेरे खाते में रुपये जमा होने का मैसेस मेरे मोबाइल नंबर पर भेजा और कहा कि मैंने निम्नलिखित ट्रान्जेक्शन के माध्यम से रुपये 12000/-, 30000/-, 45000/- तथा 50,000/- भेज दिए है। जो मैसेज पूर्णतया फर्जी थे और कहा मेरे उपरोक्त मोबाइल नंबर पर 86000 हजार रूपए भेज दीजिए। तब मैंने बिना विचार किये अपने नजदीकि जनसेवा केन्द्र के संचालक अर्जुन सिंह नहर पुल के पास श्याम नगर को फोन किया और कहा कि इस नम्बर पर स्केनर भेज रहा हूँ। इस पर 86,00०/- रुपये डाल देने को कहा, तो उक्त केन्द्र संचालक अर्जुन सिह ने मोबाइल नंबर पर क्रमश: 500/-, 10,500/-,10,000/-, 20,000/– तथा 45,000 कुल 86,000/- हजार रुपये की धनराशि पाँच ट्रॉजेक्शन के माध्यम कर दिए। पुलिस ने पीडि़त कि शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।