नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खंड शिक्षाधिकारी ने कस्बे के गेस्ट हाउस में एआरपी तथा संकुल शिक्षकों के साथ हमारे बच्चे हमारा आंगन के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की अपील की। कस्बा स्थित चौराहे पर एक गेस्ट हाउस में खंड शिक्षाधिकारी अमर सिंह राणा व खंड विकास अधिकारी गगनदीप सिंह के नेतृत्व में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के तहत सर्व शिक्षा अभियान को गति प्रदान की। विकासखंड क्षेत्र के सभी संकुल शिक्षकों, नोडल संकुल शिक्षकों तथा एआरपी मौजूद रहे। जिसमें क्षेत्र के सभी विद्यालयों के अध्यापकों को निपुण भारत के तहत चलाए गए अभियान के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों को रचनात्मक भाव से गिनतियों का ज्ञान कराया। इस मौके पर कई अध्यापकों तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने शिक्षा के टिप्स दिये। इस मौके पर एडीओ आईएसबी प्रवेश राजपूत, नियोजन विभाग से इंदल सिंह, सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह तथा एआरपी पंकज यादव, बलवीर सिंह, शिक्षक प्रशांत कटियार, आशीष यादव, राजीव राजपूत, असद उल्लाह खान, संजीव रंजन, अनुज कुमार, शालिग्राम गंगवार, सत्यवीर सिंह, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।