फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिले में इस समय दंपति संपर्क पखवाड़ा चल रहा है। 11 जुलाई से 24 जुलाई के मध्य सेवा प्रदाएगी पखवाड़ा चलेगा। इस दौरान योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन की सेवाएं दी जायेंगी। परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सास बेटा बहु सम्मेलनों के माध्यम से परिवार नियोजन की मुहिम शुरू की गई है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटरी गंगपुर और शिकारपुर में सास बेटा बहु सम्मेलन का शुभारंभ ग्राम प्रधान कांती वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रश्न्नोत्तरी, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से योग्य दम्पति को अपने हिसाब से परिवार को किस तरह नियोजित किया जाये जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने में जिसने सही तरीके से जबाब दिया उसमें से मधु उनके पति किशनपाल और सास जयदेवी को प्रथम पुरुस्कार, अरवीना, उनके पति सुनील और सास सिया देवी को दूसरे और प्रतिभा, उनके पति राजेश्वर, सास मुन्नी को तीसरे पुरुस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 दलवीर सिंह ने कहा कि बढ़ रही जनसंख्या चिंता का विषय है। इस दौरान आशा संगिनी सीमा देवी, आशा कार्यकर्ता अम्बरवती, गायत्री, निशा, अंजू, प्रेमलता आदि मौजूद रहीं।