विकास हत्याकाण्ड के आरोपियों को आजीवन कारावास मिलने पर परिजनों ने जतायी खुशी

परिजन बोले: हमे न्यायालय पर पूरा भरोसा था
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज।
विकास हत्याकाण्ड के आरोपियों को आजीवन कारावास होने पर पीडि़त परिजनों ने न्यायालय के फैसले से खुशी जाहिर की है।
बताते चले कि 2016 में विकास कश्यप नवाबगंज में किराये पर रहते थे और अखबार वितरित कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। 2016 को फरवरी माह में हवलदार राजपूत निवासी सलेमपुर से किसी बात को लेकर अनबन हो गई। मृतक की पत्नी संगीता के अनुसार हवलदार राजपूत ने विकास की हत्या का प्लान बना लिया। विकास को गाड़ी से कुचलने का षड्यंत्र बनाकर उनके पीछे ग्राम असगरपुर जाने वाले संपर्क मार्ग पर बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया था और बेलचा, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में चार्जसीट दाखिल कर दी थी। मंगलवार को न्यायालय ने साक्ष्य व गवाहों के आधार पर आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया। न्यायालय के फैसले से संगीता व उसके बच्चों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बताया कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा था। संगीता ने बताया कि आरोपियों ने उसके हस्ते खेलते परिवार को तबाह कर दिया था। वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। उसने बताया कि उसके घर पर तीन बच्चे व ससुर रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *