*पांच पर लगाया 13500 रुपये का जुर्माना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रतिबंधित पॉलीथिन व गिलास आदि की बिक्री पर लगाम कसने के लिए नगर पालिका फर्रुखाबाद ईओ ने पालिका के कर्मचारियों के साथ लालगेट व आवास विकास मिशन कम्पाउंड के निकट छापेमारी कर बड़ी मात्रा में पॉलीथिन व फाइवर के गिलास जब्त कर पांच लोगों का 13500 रुपये का चालान काटें।
समृद्धि न्यूज,फर्रुखाबाद
बुधवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रतिबंधित पॉलीथिन व फाइवर के गिलास के चलन पर रोंक लगाने के लिए छापेमारी की। ईओ के साथ टीम में कर अधीक्षक राजनारायन कमल, कर अधीक्षक योगेन्द्र यादव, लिपिक अमित सक्सेना व अन्य कर्मचारी मोहम्मद रफी, दिनेश कुमार, दीपक रंजन ने लालगेट व आवास विकास मिशन कम्पाउंड के निकट नगर पालिका की भूमि पर डोसा आदि की ठेली लगाने वालों के यहां छापेमारी कर इंडियन डोसा के पास से 4500 ग्राम पॉलीथिन आदि सामिग्री मिलने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही जीशान मुर्गा विके्रता पर 1हजार, भुक्कड़ खाने पर 1 हजार रुपये, सलीम मीट वाले लालगेट पर 1 हजार रुपये, मेडिकल स्टोर के मालिक पर आफाक पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। कुल पांच लोगों पर 13500 रुपया का जुर्माना लगा। ईओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन व फाइवर गिलास के चलन पर पूर्ण रुप से रोंक लगाने के लिए छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेगा।