किशोरों के बेहतर भविष्य की संभावना के लिये कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टीम की बैठक संपन्न।

अयोध्या।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता और अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शैलेन्द्र सिंह यादव की देखरेख में बुधवार को जिले में संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) के किशोरों के बेहतर भविष्य की संभावना के लिये कार्ययोजना के और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय टीम के बैठक आयोजित की गई।यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री यादव के विश्राम कक्ष में आहूत की गयी।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के विगत 17 जून के पत्र तथा जनपद न्यायाधीश के विगत 22 जून के आदेश के अनुपालन में जिले में संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) के किशोरों के सर्वांगीण विकास एवं बेहतर भविष्य की संभावना के लिये कार्ययोजना के तहत गतिविधियाँ कार्यक्रम अर्थात योग,ध्यान,खेल प्रशिक्षण,पेंटिंग,बागवानी स्केच, नाटक और व्यावसायिक कौशल द्वारा किशोरों का विकास किया जाना है।इस समिति द्वारा जिले में संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर)के किशोरों के सर्वांगीण विकास और बेहतर भविष्य की संभावना के लिये कार्ययोजना के और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्य किये जाने हेतु सहमति बनी।बैठक में जिले में संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) के किशोरों के सर्वांगीण विकास और बेहतर भविष्य की संभावना के लिये कार्ययोजना के और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया जिसके साथ यह बैठक सम्पन्न हो गई।उक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सुश्री प्रीति गिरि पीठासीन अधिकारी न्यायालय सिविल जज (जू०डि०) हवेली,सुश्री साक्षी सिंह पीठासीन अधिकारी प्रधान मजिस्ट्रेट, जे०जे० बोर्ड,अयोध्या,सलिल कुमार पटेल,अपर जिलाधिकारी (नगर),अश्वनी तिवारी जिला प्रोबेशन अधिकारी,प्रणय कुमार त्रिपाठी,प्रवक्ता मनोविज्ञान विभाग, कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय तथा अशोक कुमार द्विवेदी,सामाजिक कार्यकर्ता/अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *