अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। चरने गयी गाय के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के मामले से हडक़ंप मच गया। चर्चा है कि किसी ने गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल व विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिन्दू संगठन के नेता पहुंच गये और कार्यवाही की मांग की। वहीं गुड्डी देवी पत्नी विमल कुमार निवासी बली पट्टी रानी गांव ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उनकी गाय गुरुवार को कटरी में चरने गयी थी और उसका बच्चा घर पर है। जब वह वापस नहीं आयी तो तलाश किया तो भूरे व सन्तार पुत्रगण लालू व आशीष पुत्र भूरे निवासी अमृतपुर की मडैय़ा के पास मरी पड़ी मिली। उसके कूल्हे के पास पेट पर एक चोंट का निशान देखने को मिला। गाय की मृत्यु किन कारणों से हुई, इसके लिए पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सक डा0 पूरन चन्द्र मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए गाय के शव को अस्पताल ले जाया जायेगा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि गाय को किसी ने गोली मार दी। अमृतपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी किसी ने भी तहरीर नहीं दी। यदि तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी।