नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिनों 400 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से कस्बे की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। ग्रामीणों ने लाइनमैन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
कस्बा नवाबगंज मंझना रोड पर 400 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा, जो बीती रात फुंक जाने से आधे से ज्यादा कस्बे की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। रात 12 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से विद्युत आपूर्ति नहीं आई। वहीं लाइनमैन की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर की सूचना अधिकारियों को नहीं दी गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। उसके बाद अधिकारियों के आदेश पर मौके पर पहुंचे लाइनमैन तथा विद्युत विभाग के नोडल अवध प्रताप ने पहुंचकर देखा तो ट्रांसफार्मर सूखा पड़ा था। लाइनमैन ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। विद्युत विभाग के जेई ने बताया कि ट्रांसफार्मर की सूचना लेट मिली है।