55 शिक्षकों को कमेटी ने बना दिया अपात्र, डीएम को सौंपा ज्ञापन
बहराइच समृद्धि न्यूज जनपद के विभिन्न विकास खंडों में तैनात 55 शिक्षकों ने गैर जनपद स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। सभी के स्थानांतरण भी हो गए लेकिन इन्हें अपात्र दिखाकर रिलीव नहीं किया जा रहा है। परेशान शिक्षकों ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। जिले के विभिन्न ब्लाकों के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक शिक्षकों ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि उनका स्थानांतरण अन्य जनपदों में हो गया है, लेकिन उन्हें अपात्र दिखाकर उनके स्थानांतरण को रोक दिया गया है। जिसको लेकर सभी ने उनके स्थानांतरण किए जाने की मांग की है। कलेक्ट्रेट पहुंचे 55 सहायक शिक्षकों ने डीएम मोनिका रानी को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा है कि उनका स्थानांतरण बहराइच जनपद से हो गया था। जिसके बाद सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई थी, जिसमें उन्हें अपात्र दिखा दिया गया। जिसके चलते उनका स्थानांतरण रोक दिया गया है। इस मामले में शिक्षिका के पति का कहना है कि जो भी अहर्ताएं थी सभी को पूर्ण कर दिया गया था मगर जांच कमेटी द्वारा उन्हें अपात्र दिखा दिया गया। शिवपुर ब्लाक में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात गौरव गोयल की पत्नी ज्योति गोयल ने बताया कि उनकी बेटी को गंभीर बीमारी है। जिसका इलाज लखनऊ के केजीएमसी में चल रहा है। जिसका कागजात भी लगाया गया मगर जांच कमेटी द्वारा उसे भी अपात्र दिखा दिया गया। जिसके चलते सभी 55 लोगों का स्थानांतरण नहीं हो पाया है शिकायती पत्र सौंपते हुए स्थानांतरण किए जाने की मांग की है। इस दौरान अंजली चौधरी, सिखा, प्रवीण सिंह, भावना, गजेंद्र सिंह, राधा, अरविंद नागर, संदीप रावल, प्रमिला दीक्षित, ज्योति चौबे, गरिमा चावला, दीपाली, अमृता सिंह, रिया त्रिपाठी, गौरव कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बेटी का चल रहा है लखनऊ में इलाज
शिक्षक गौरव गोयल की पत्नी ज्योति गोयल ने बताया कि उनकी 3 साल की बच्ची है जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है जिसके सभी कागजात भी पूर्ण करके सचिव के यहां भेजा गया है लेकिन फिर भी उनका स्थानांतरण नहीं किया गया है। जबकि ऐसे मामलों में सरकार की गाइड लाइन में भी स्थानांतरण का प्रावधान है। लेकिन अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाते लगाते सरकार की गाइड लाइन ओं का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है।