कमालगंज, समृद्धि न्यूज। चोरों ने टीवीएस शोरुम की खिडक़ी काटकर ई-रिक्शा की ८ बैटरी चोरी कर ली। पीडि़त ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम न्यामतपुर ठाकुरान पोस्ट कंन्झाना निवासी श्याम सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवरतन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि मेरा टीवीएस शोरूम कस्बा जहानगंज में है। १९-२० जून की रात्रि अज्ञात चोरों ने शोरुम के पीछे से खिडक़ी काटकर ई-रिक्शा की ८ बैटरियां एवं अन्य सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।