वन महोत्सव के अंतिम दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित, जंगली जीवों के बारे में भी किया गया जागरूक

पर्यावरण संरक्षण पर बच्चो ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम

बहराइच समृद्धि न्यूज वन महोत्सव के अंतिम दिन वन विभाग कैसरगंज रेंज की तरफ से उच्च प्राथमिक विद्यालय घाघरा घाट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जरवल ब्लॉक प्रमुख इं विपेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि कैसरगंज वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय घाघरा घाट के प्रधानाध्यापक सुरेश सरोज ने किया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करते हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण विषय पर चित्रकला तथा क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिया द्वितीय पर अंशिका तृतीय पर संदीप जबकि क्विज प्रतियोगिता में विशाल और जितेंद्र ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश अवस्थी ने कहा कि वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है हम सभी को संकल्पित होकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए। टीएसए संस्था की श्रीपर्णा ने पोस्टर व मॉडलों से पर्यावरण को संतुलित रखने वाले जंगली जीवों के बारे में सभी को बताया तथा उनके संरक्षण के लिए सभी को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज विनोद यादव, डिप्टी रेंजर अहमद हसन ,वन दरोगा शीतला प्रसाद, प्रधान लिपिक महेश, ग्राम प्रधान उमेश गुप्ता,प्रधानाध्यापिका रीता सिंह, शिक्षिका समस कमर, ममता,पूर्णिमा,गरिमा,सीमा,शिखा,तूलिका,भाजपा युवा मोर्चा से ऋषि राजपूत,कैलाश समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *