गृह प्रवेश योजना के तहत बीडीओ ने एक सैकड़ा लाभार्थियों को सौंपी चॉबियां

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। गृह प्रवेश योजना के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी ने एक सैकड़ा गरीबों को नवनिर्मित आवासों की चाबियां सौंपी।
खंड विकास अधिकारी समीम अशरफ द्वारा ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ससुर राम किशोर राजपूत के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा पात्र लोगों को सरकार की मंशा के अनुरूप चाबियां सौंपी। ग्रह प्रवेश योजना के तहत नवनिर्मित आवास की चाबियां पाकर गरीबों के चेहरे खिल गए। खंड विकास अधिकारी ने बताया सरकार की मंशा के अनुरूप चयनित लाभार्थियो को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया गया। उन्होंने बताया कि 180 आवासों की सूची जनपद के उच्च अधिकारियों को भेजी गई थी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शमसाबाद समीम अशरफ , ब्लाक प्रमुख ससुर राम किशोर राजपूत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज राजपूत के अलावा अन्य ब्लाक कर्मी तथा दर्जनों लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *