फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डॉ0 अनुपम दुबे को कड़ी सुरक्षा के बीच फिरोजाबाद जेल से फतेहगढ़ न्यायालय न्यायाधीश राकेश कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अनुपम दुबे समीम हत्याकांड के मुख्य आरोपी है। मुकदमा वादी मोहम्मद इदरीश के अंगूठे के निशान जो लैब में गए थे, वह स्पष्ट ना होने के कारण केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया। अगली तिथि 20 जुलाई की नियत की गई है।
अंगुलि चिन्ह ब्यूरो लखनऊ से कई बार सम्पर्क करने पर भी रिपोर्ट या मेल प्रस्तुत नहीं की गई। यह स्पष्ट हो रहा है कि निदेशक अंगुलि चिन्ह ब्यूरो लखनऊ इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखा रहे है, केवल खानापूर्ति कर रहे है। इस तरह से निदेशक स्तर से गैर जिम्मेदाराना कृत्य पूर्णतया प्रतीत हो रहा है। इस कारण न्यायालय को इस मामले की जांच कराये जाने हेतु केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिसमें केंद्र की दो एजेंसिया सेण्ट्रल फोरेन्सिक साइंस लैबोरेट्री, सीबीआई नई दिल्ली एवं एनसीआरबी नई दिल्ली की एजेंसिया सामने आयी है। विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट/अपर जिला सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने जारी आदेश में कहा कि ऐसी स्थिति में एक पत्र सेण्ट्रल फोरेन्सिक साइंस लैबोरेट्री, सीबीआई नई दिल्ली एवं एनसीआरबी नई दिल्ली के निदेशक को न्यायालय द्वारा भेजा जाये और पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद व क्षेत्राधिकारी स्तर के माध्यम से इन एजेंसियों के पास व्यक्तिगत रुप से उपलब्ध कराये। अगली तिथि पर इन दोनों एजेंसिया इस न्यायालय में आकर के नमूना प्राप्त कर सके। उनकी रिपोर्ट न्यायालय में अवगत कराये। इसके लिए अगली तिथि 20 जुलाई की नियत की गई है। उक्त तिथि पर केंद्रीय एजेंसियों की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करें।