सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक/सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधि का डीएम ने झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जानकारी के अनुसार कार्यदायी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड नाटक/सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधि का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कैम्पस फतेहगढ़ से आरम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमों को शत-प्रतिशत मानने की सलाह दी गई तथा मंचन में दर्शाया गया कि किस प्रकार हेलमेट न लगाने पर तथा शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन सवारों की मृत्यु तक हो जाती है तथा कुछ लोग विकलांगता से ग्रस्त हो जाते है तथा मार्ग दुर्घटनाओं में कितने घर उजड़ जाते है। कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि हमें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिये तथा 18 वर्ष से पूर्व बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं देनी चाहिये। विद्यालय आते-जाते समय अथवा पैदल सड़क उपयोगकर्ताओं को हमेशा रोड पार करने के लिये जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करना चाहिये। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक राज्य परिवहन निगम आर0सी0 यादव द्वारा यातायत नियमों को मानने हेतु लोगों से अपील की गई। कार्यक्रम में संगठन की ओर से परियोजना निदेशक रजनी चतुर्वेदी, अल्ताफ अली तथा सहायक इकबाल बहादुर, अरविन्द कुमार, मणि मिश्रा, प्रज्ञा चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *