कमिश्नर ने समाधान दिवस में थाने पहुंचकर सुनी लोगों की समस्यायें

सबसे ज्यादा आयी जमीनी संंबंधी शिकायते, लेखपालों की लगायी फटकार, संबंधितों को दिये आवश्यक निर्देश

कमालगंज समृद्धि न्यूज। शनिवार को थाना दिवस के मौके पर अपर आयुक्त कानपुर मंडल (कमिश्नर) लोकेश कुमार एम ने कमालगंज थाने पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। वहीं थाना दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें जमीनी विवाद को लेकर आई। लेखपालों की ढीलडाल रवैया देखते हुए अपर आयुक्त ने सभी लेखपालों को लताड़ लगाते हुए कहा कि राजस्व से संबंधित जितने भी मामले हैं, उनका जल्द से जल्द निपटारा करवाया जाए। वहीं मोहल्ला अशोक नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस के ऊपर न्याय ना दिलाने का आरोप लगाया। पीडि़त ने कहा कि कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर एसपी विकास कुमार ने पीडि़त का तत्काल मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिये। वहीं श्याम शास्त्री ने अपर आयुक्त के सामने कमालगंज में आए दिन जाम लगने की समस्या का हवाला दिया। अनिल गुप्ता ने थाना जर्जर होने की बात कही। उन्होंने बताया कि काफी सालों से थाना जर्जर हालत में है। जहां पर कभी भी कोई घटना घट सकती है। अपर आयुक्त ने कहा कि इसकी शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, एसडीएम सहित अधिकारी, कर्मचारी व लेखपालगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *