तीन का शांतिभंग में चालान
कंपिल, समृद्धि न्यूज। गिरवीं रखी साईकिल खरीदने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले व करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी हुयी। जिससे गांव में दहशत का माहौल हो गया। पुलिस ने तीन लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। क्षेत्र के गांव राईपुर चिनहटपुर निवासी मिथलेशा देवी ने बताया कि गांव निवासी पंछी यादव ने एक सप्ताह पूर्व अपनी साईकिल गिरवीं रखी थी। दो दिन पूर्व पुत्र पंकज ने उसी साईकिल को गांव के ही एक व्यक्ति से खरीद लिया और घर ले आया। इसी बात को लेकर पंछी ने शुक्रवार देर मिथलेशा के साथ गाली-गलौज कर दी। पीडि़ता ने मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी। हल्का इंचार्ज दोनों पक्षों के मध्य समझौते का प्रयास कराते रहे, लेकिन देर रात इसी बात को लेकर दोनों पक्षों से दर्जन भर से अधिक लोग आमने-सामने हो गए। जमकर लाठी-डंडे चले व मारपीट भी हुयी। दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी हुई। जिससे मिथलेशा, रामशरन व रजनेश गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस राकेश, राजेश व राजकुमार को थाने ले आयी और सभी का शनिवार दोपहर शांति भंग में चालान कर दिया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेज दिया। हालत गंभीर होने पर तीनों को लोहिया रेफर किया गया। दोनों पक्षों ने शनिवार दोपहर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया मामला मारपीट का है। फायरिंग की घटना गलत है।