आज के नौनिहाल बनेंगे कल के डीएम, एसपी और डॉक्टर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने रविवार को पुलिस लाइन फतेहगढ़ सभागार में बच्चों के बीच उपस्थित होकर बच्चों को उनके कैरियर के विषय में चर्चा की। आज के बच्चे कल के डीएम, एसपी, डॉक्टर बनेंगे ऐसा साफ दिखाई दे रहा था। नन्हें-नन्हें बच्चे उत्साह से भरे हुए थे। उनका हौसला साफ दिखाई दे रहा था की जो बो बोले रहे थे करके भी दिखाएंगे। अगर आज उनके अंदर इतना उत्साह है तो वो हर कठिनाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ते चले जायेंगे। हर बच्चे का लक्ष्य निर्धारित था ये किसी अचंभे से कम नहीं है। इतनी सक्रियता अगर बच्चों में आज है तो जाहिर है कल उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होगा। आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि वो कई बार स्टूडेंट्स की कैरियर काउंसलिंग के लिए पुलिस सभागार में आ चुकी है, पर आज की सभा सबसे अलग थी। ऐसा लग रहा था जैसे बच्चे अभी पढ़ाई खत्म करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। ऐसा लग रहा था कि बच्चों से बातचीत का सिलसिला खत्म न हो। जिस उम्र में हम खेलना ही जानते हैं बच्चे इस उम्र में देश को रक्षा के लिए आगे और सिर्फ आगे बढ़कर अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहते है। काउंसलिंग में लगभग एक सैकड़ा बच्चों सौम्या, चाहर, आयुषी सिंह, देवांश, अरवी, अंशिका, अरविंद, प्रदुम्न, रितिक ने प्रतिभाग किया। साथ ही एसआई एपी मुन्नू लाल, व्यायाम शिक्षक सुनील ,जगदीश, कांस्टेबिल प्रिया, रूबी, कविता, अनता, साजन जोहरी आदि दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *